Tuesday, December 27, 2016

अब हरियाणा में विश्वविधालयों में अंको की मेरिट से दाखिले नही ।


...
यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ग्रेजुएट कोर्सिज़ में 12वीं के नंबरों और मास्टर्स में ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर मेरिट अब नहीं बनेगी। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों ने बैठक कर फैसला लिया है कि अगले सत्र से सभी दाखिले Entrance Exam लेकर ही दिए जाएंगे। ऐसा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अलावा खानपुर, जींद और भिवानी स्थित विश्वविद्यालयों के लिए भी होगा।
Entrance Exams को कुरुक्षेत्र और रोहतक विश्वविद्यालय आयोजित करेंगे और फिजीकल काउंसलिंग से पहले ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। इस परीक्षा के आधार पर ही दाखिले की मेरिट तैयार होगी। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठेंगे, उन्हें किसी विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं दिया जाएगा।

एयरपोर्ट्स पर एंट्री पास लेने के लिए 1 जनवरी 2017 से आधार कार्ड जरूरी होगा। सीआईएसएफ ने दिशानिर्देश जारी किए।
[

Tuesday, December 20, 2016

हरियाणा के सभी बस स्टैंड के पूछताछ नंबर


Ambala City 0171-2556388,
Ambala Cantt.0171-264082,
Naraingarh 01734-284038,
Bhiwani 01664-242230,
Charkhi Dadri 01250-220144,
Loharu 01252-258207,
Faridabad 0129-2244953,
Fatehabad 01667-220617,
Tohana 01692-220036,
Gurgaon 0124-2320222,
Hisar 01662-233285,
Hansi 01663-254081,
Jind 01681-245337,
Narwana 01684-240104,
Safidon 01686-262235,
Jhajjar 01251-256357,
Bahadurgarh 01276-641834,
Kaithal 01740-269360,
Karnal 0182-2251158,
Kurukshetra 01744-220468,
Pehowa 01741-220102,
Mohindergarh 01285-222100,
Narnaul 01282-251947,
Panipat 0180-2646544,
Panchkula 0172-256220,
Chandigarh 0172-2704014,
Kalka 01733-220021,
Rohtak 01262-276641,
Rewari 01274-256751,
Sonipat 0130-2201101,
Gohana 01263-252140,
Sirsa 01666-220866,
Dabwali 01668-226015,
Yamunanagar 01732-227717,
Mewat(Nuh) 01267-274710,
Palwal 01275-252203,
ISBT-Delhi, Kashmere Gate 011-23861262, ISBT-17, Chd. 0172-2704014

Thursday, December 15, 2016

अम्मा की राह पर वसुंधरा



इस महंगाई के दौर में क्या कहीं 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में खाना मिल सकता है? जी हां, राजस्थान में गुरुवार से शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत ऐसा ही है.

लोगों को सस्ते दाम में मिलेगा पौष्टिक खाना

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तमिलनाडु की अम्मा कैंटीनों की तर्ज पर लोगों को सस्ता लेकिन पौष्टिक और सेहतमंद खाना मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने जयपुर के म्युनिसिपल ऑफिस में योजना को लॉन्च किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी और जयपुर के मेयर अशोक लाहौटी भी वसुंधरा राजे के साथ मौजूद रहे.

सीएम के जिले झालावाड़ में सबसे पहले खुलेगी रसोई

इस योजना के पहले चरण में मुख्यमंत्री राजे के अपने जिले झालावाड़ के अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, बारन, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, भरतपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड-झालरापाटन में सब्सिडाइज्ड खाना मिलेगा. ये खाना मजदूरों, रिक्शा एवं ऑटो चालकों, कर्मचारियों, छात्रों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.

राजस्थान में चुनाव को बचा बस दो साल

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को दो साल का ही वक्त बचा है. ऐसे में वसुंधरा राजे ने वही रास्ता अपनाया है, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने राज्य में अपनाया था. तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. अब उसी तर्ज पर वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत की है.

सीएम पर गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाती रही है कांग्रेस

राजस्थान में विपक्षी पार्टी कांग्रेस वसुंधरा राजे सरकार पर आरोप लगाती रही है कि गरीबों के लिए सरकार ने पर्याप्त कल्याणकारी योजनाएं शुरू नहीं की. वसुंधरा राजे सरकार पर कांग्रेस यह आरोप भी लगाती रही है कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय शुरू की गई योजनाओं और प्रोजेक्टों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके लिए कांग्रेस ने मुफ्त दवा योजना को खत्म किए जाने का भी हवाला दिया.

इस महीने की शुरुआत में वसुंधरा राजे ने सरकार को धार देने की कवायद में मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी शामिल किया है.

Tuesday, December 13, 2016

अपने स्मार्टफोन से 'तुरंत' हटा दें ये 4 ऐप्स, सरकार ने जारी की है चेतावनी

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय का कहना है कि अगर आप खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए. ये ऐप हैं टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप). इन्हें तुरंत डीलीट करने का फरमान जारी किया गया है.

दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं. गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं.

एचएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा


एचएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने
किया बड़ा खुलासा, दो जेबीटी टीचर
निकले मास्टर माइंड
मंगलवार को भिवानी एसआईटी ने
एचएसएससी पेपर लीकेज मामले में बड़ा
खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक अशोक
कुमार ने बताया कि दो जेबीटी टीचर
भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं, जबकि
इनका गिरोह शहर के करीबन एक दर्जन
स्कूलों में अपना नेटवर्क चला रहा था। इस
मामले में कई बड़ी मछलियां फंसने की भी
संभावनाएं जताई जा रही है।
भिवानी सीआईए कार्यालय में भिवानी
एसआईटी के हाथ लगी कामयाबी के बारे में
बताते हुए एसपी अशोक कुमार ने बताया
कि पुलिस ने भिवानी पब्लिक स्कूल के
अंदर ऑसर की को कैंडिडेट तक पहुंचाने वाले
अनिल पंघाल नामक युवक को गिरफतार
कर लिया है। अनिल ने ही जेमर इंचार्ज से
मिलकर फर्जी पास हासिल किया था
और अंदर पहुंचकर कैंडिडेट से पेपर का कोड
जाना था, इसके करीबन 40 मिनट बाद वह
फिर से परीक्षा केन्द्र के अंदर दाखिल हुआ
और कैंडिडेट को ऑसर की थमा कर वापस
आ गया। अनिल पंघाल फिलहाल रोहतक में
रह रहा है, जबकि वह मूल रूप से इंद्रा
कॉलोनी भिवानी का रहने वाला है।
जबकि उसका साथी वीरेन्द्र उर्फ गुडडू
जींद का रहने वाला है और वह दुर्जनपुर गांव
के सरकारी स्कूल में बतौर जेबीटी टीचर
तैनात है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये
लोग जेमर इंचार्ज से सेटिंग कर शहर के
करीबन दस से 11 नामी स्कूलों में बने सेंटरों
में दस से 15 उम्मीदवारों का पेपर ऑसर की के
जरिए करा रहे थे। प्रत्येक केंडिडेंट से करीबन
छह लाख रूपये में सौदा तय किया गया
था। जबकि कुछ पैसे एडवांस भी ले लेते थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख रूपये की
राशि भी बरामद की है। जबकि एसआईटी
अब अन्य पहलुओं पर भी अपनी जांच आगे बढ़ा
रही है।
अब तक हो चुके हैं तीन आरोपी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अनुसार
अब तक एचएसएससी लीक मामले में तीन
आरोपी गिरफतार हो चुके हैं, इनमें दो
जेबीटी टीचर व एक परीक्षार्थी नरेन्द्र
भी शामिल हैं। पुलिस अब यह भी पता
लगाने का प्रयास कर रही है कि इससे पहले
सम्पन्न हुई चार एचएसएससी की परीक्षाओं
में भी इस गिरोह ने कहीं अपना नेटवर्क तो
नहीं फैलाया था। इस मामले से जुड़े कई
नामों का खुलासा होना अभी बाकी हैं,
जबकि उन परीक्षार्थियों की भी तलाश
की जा रही है, जिन्होंने परीक्षा में पास
होने का ठेका इन लोगों को दिया था।
पेपर लीकेज गेम में जेमर इंचार्ज की भूमिका
भी संदेह के घेरे में
एचएसएससी पेपर लीकेज मामले में अब तक यह
बात सामने आई है कि परीक्षा केन्द्र में
मोबाइल जेमर लगाने वाले इंचार्ज की भी
इस गोरखधंधे में मिली भगत रही है।
क्योंकि उसके हिस्से भी प्रति केंडिडेट के
हिसाब से 60 हजार रूपये हिस्से आते थे,
जबकि केडिंडेट से छह लाख रूपये में सौदा तय
किया जाता था। परीक्षा केन्द्र में
फर्जी फलाइंग बनकर जाने वाला अनिल
पंघाल भी जेमबर इंचार्ज से फर्जी पास
हासिल कर अंदर घुसा था और अपना काम
बखूबी अंजाम दे गया था। मगर किस्मत ही
खराब थी कि बीपीएस स्कूल में परीक्षा
डयूटी में सतर्कता बरत रही मेडम ने पूरा खेल
ही बिगाड़कर एचएसएससी के बड़े स्कैंडल से
पर्दाफाश कर डाला।
एचएसएससी परीक्षा में धांधली ने
परीक्षा की पवित्रता पर भी उठाए कई
सवाल
शुरूआत से ही सरकार एचएसएससी की
परीक्षा को बाहरी हस्तक्षेप रहित सम्पन्न
कराने के लिए दावेकर रही थी औश्र इस
बार तो पुख्ता प्रबंधों की बात कही जा
रही थी, मगर सारे प्रबंधों को कच्चा
बताते हुए इन आरोपियों ने सरकारी तंत्र के
परीक्षा चक्रव्यूह को ही धवस्त कर डाला
और कई मुन्ना भाईयों के हाथों में पेपर की
मास्टर की थमा दी।

Monday, December 12, 2016

सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंको पर पर नजर रखने के लिए स्टिंग

नोटबंदी के बाद बैंकों के फर्जीवाड़े को लेकर मोदी सरकार लगातार सतर्क है. सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंको पर पर नजर रखने के लिए स्टिंग करवा रही है.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद सामने आ रही बैंकों की धांधली को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. फर्जीवाड़े की जांच के लिए विभिन्न बैंकों के तकरीबन 500 ब्रांचों का स्टिंग ऑपरेशन करवाया गया है

मोदी सरकार की तरफ से करवाए गए स्टिंग की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय तक पहुंच चुकी है. तकरीबन 400 सीडी में दर्ज रिपोर्ट में स्टाफ-पुलिस-दलाल और प्रभावशाली लोगों की सांठ-गांठ की बात सामने आयी है.

बैंकों के सीसीटीवी फुटेज भी सरकार ने मंगवाई है. फिलहाल बैंकों में हुई हर गड़बड़ी की जांच जारी है. जिन कर्मचारियों और अधिकारियों को दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

एसएससी पेपर की आंसर की मिलने का मामला

भिवानी
एसएससी पेपर की आंसर की मिलने का मामला
मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई
डीएसपी विजय देशवाल के नेतृत्व में एसआईटी गठन

महेंद्रगढ़
SBP के हेड कैशियर राजबीर को कोर्ट में किया गया पेश
राजबीर पर है करोड़ो रुपए के गबन का आरोप

पटौदी-पुलिस ने 3 लाख 16 हजार 500 रुपये किए बरामद,कैंटर चालक के कब्जे से 1000 और 500 के पुराने नोट किए बरामद,मामले की जांच में जुटी पुलिस

चेन्नई के थिएटर में राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में तीन की पिटाई, 7 पर केस दर्ज

एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने की कोई कार्यवाई नहीं :RBI

भारत सरकार ने 13 दिसंबर से PSU पेट्रोल पंपों पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल पर 0.75 फीसदी की छूट देने की घोषणा की-ANI

5 साल में बंद हो जाएगा 2000 का नोट, 500 का होगा सबसे बड़ा: RSS.

जूनियर वर्ल्ड कप पुरुष हॉकी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया