नोटबंदी के बाद बैंकों के फर्जीवाड़े को लेकर मोदी सरकार लगातार सतर्क है. सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंको पर पर नजर रखने के लिए स्टिंग करवा रही है.
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद सामने आ रही बैंकों की धांधली को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. फर्जीवाड़े की जांच के लिए विभिन्न बैंकों के तकरीबन 500 ब्रांचों का स्टिंग ऑपरेशन करवाया गया है
मोदी सरकार की तरफ से करवाए गए स्टिंग की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय तक पहुंच चुकी है. तकरीबन 400 सीडी में दर्ज रिपोर्ट में स्टाफ-पुलिस-दलाल और प्रभावशाली लोगों की सांठ-गांठ की बात सामने आयी है.
बैंकों के सीसीटीवी फुटेज भी सरकार ने मंगवाई है. फिलहाल बैंकों में हुई हर गड़बड़ी की जांच जारी है. जिन कर्मचारियों और अधिकारियों को दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
No comments:
Post a Comment