👉🏾चेन्नई: ट्रेफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को बंद किया।
👉🏾चेन्नई: ट्रेफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को बंद किया
चेन्नई की ट्रेफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया है. इस अस्पताल में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता भर्ती हैं।
👉🏾तमिलनाडु के लिए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस सेवा रोकी गई
तिरुअन्नामलाई के पास बसों पर पत्थर फेंके जाने की घटना के बाद तमिलनाडु के लिए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस सेवा रोक दी गई है।
👉🏾उत्तर रेलवे: कोहरे की वजह से 74 ट्रेनें लेट।
👉🏾उत्तर प्रदेश: लखनऊ में भारी कोहरे से कम हुई विजिबिलिटी।
👉🏾बिसमिल्ला खां की पांच शहनाई लापता, FIR दर्ज
भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत उस्ताद बिसमिल्ला खां की पांच शहनाईयां वाराणसी में उनके घर से लापता हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
👉🏾लोकसभा में रणनीति को लेकर कांग्रेस की बैठक आज
सुबह 10.30 बजे होगी कांग्रेस के सांसदों की बैठक।
👉🏾भारत-बांग्लादेश के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता आज
भारत और बांग्लादेश के गृह सचिव आज मुलाकात करेंगे।
👉🏾दिल्ली: कोहरे के कारण 74 ट्रेनें लेट, 3 कैंसिल।
👉🏾 न्यूजीलैंड के PM जॉन की ने इस्तीफे की घोषणा की।
👉🏾इटली के पीएम माटेओ रेन्ज़ी ने अपने इस्तीफे की घोषणा की।
👉🏾 सुरक्षा कारणों से सरताज अजीज को नहीं दी गई स्वर्ण मंदिर जाने की इजाजत: सूत्र।
👉🏾40 करोड़ का काला धन किया था सफेद, बैंक के दो मैनेजर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में ब्लैक मनी को व्हॉइट में बदलने वाले एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर रिश्वत लेकर 40 करोड़ की ब्लैक मनी को नये नोटों में बदलवाने का आरोप है।
जांच अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने बतौर रिश्वत सोने की सिल्ली मांगी थी। ईडी ने छापेमारी के बाद एक सोने की सिल्ली बरामद कर ली है। 40 करोड़ की रकम आरटीजीएस के जरिए कथित ज्वैलर्स के अकाउंट्स में डाली गई थी। दरअसल नोटबंदी के ऐलान के बाद 40 करोड़ की इस काली कमाई से सोना खरीदा गया था।
जांच अधिकारियों की माने तो ज्वैलर्स ने ऊंचे दामों पर सोना बेचा था। अपने बहीखाते में हेरफेर कर ज्वैलर्स ने काली कमाई को सफेद करने के लिए एक्सिस बैंक के मैनेजर से संपर्क किया था। जिसके बाद बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कालेधन को सफेद में बदलने के लिए पूरा प्लान बनाया गया था।
फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड की मांग करेगी ताकि इस गैंग में शामिल दूसरे लोगों के बारे में खुलासा हो सके। वहीं ईडी के अधिकारी इस मामले में जल्द कई और लोगों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।
No comments:
Post a Comment