Tuesday, December 27, 2016

अब हरियाणा में विश्वविधालयों में अंको की मेरिट से दाखिले नही ।


...
यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ग्रेजुएट कोर्सिज़ में 12वीं के नंबरों और मास्टर्स में ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर मेरिट अब नहीं बनेगी। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों ने बैठक कर फैसला लिया है कि अगले सत्र से सभी दाखिले Entrance Exam लेकर ही दिए जाएंगे। ऐसा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अलावा खानपुर, जींद और भिवानी स्थित विश्वविद्यालयों के लिए भी होगा।
Entrance Exams को कुरुक्षेत्र और रोहतक विश्वविद्यालय आयोजित करेंगे और फिजीकल काउंसलिंग से पहले ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। इस परीक्षा के आधार पर ही दाखिले की मेरिट तैयार होगी। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठेंगे, उन्हें किसी विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं दिया जाएगा।

एयरपोर्ट्स पर एंट्री पास लेने के लिए 1 जनवरी 2017 से आधार कार्ड जरूरी होगा। सीआईएसएफ ने दिशानिर्देश जारी किए।
[

Tuesday, December 20, 2016

हरियाणा के सभी बस स्टैंड के पूछताछ नंबर


Ambala City 0171-2556388,
Ambala Cantt.0171-264082,
Naraingarh 01734-284038,
Bhiwani 01664-242230,
Charkhi Dadri 01250-220144,
Loharu 01252-258207,
Faridabad 0129-2244953,
Fatehabad 01667-220617,
Tohana 01692-220036,
Gurgaon 0124-2320222,
Hisar 01662-233285,
Hansi 01663-254081,
Jind 01681-245337,
Narwana 01684-240104,
Safidon 01686-262235,
Jhajjar 01251-256357,
Bahadurgarh 01276-641834,
Kaithal 01740-269360,
Karnal 0182-2251158,
Kurukshetra 01744-220468,
Pehowa 01741-220102,
Mohindergarh 01285-222100,
Narnaul 01282-251947,
Panipat 0180-2646544,
Panchkula 0172-256220,
Chandigarh 0172-2704014,
Kalka 01733-220021,
Rohtak 01262-276641,
Rewari 01274-256751,
Sonipat 0130-2201101,
Gohana 01263-252140,
Sirsa 01666-220866,
Dabwali 01668-226015,
Yamunanagar 01732-227717,
Mewat(Nuh) 01267-274710,
Palwal 01275-252203,
ISBT-Delhi, Kashmere Gate 011-23861262, ISBT-17, Chd. 0172-2704014

Thursday, December 15, 2016

अम्मा की राह पर वसुंधरा



इस महंगाई के दौर में क्या कहीं 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में खाना मिल सकता है? जी हां, राजस्थान में गुरुवार से शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत ऐसा ही है.

लोगों को सस्ते दाम में मिलेगा पौष्टिक खाना

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तमिलनाडु की अम्मा कैंटीनों की तर्ज पर लोगों को सस्ता लेकिन पौष्टिक और सेहतमंद खाना मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने जयपुर के म्युनिसिपल ऑफिस में योजना को लॉन्च किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी और जयपुर के मेयर अशोक लाहौटी भी वसुंधरा राजे के साथ मौजूद रहे.

सीएम के जिले झालावाड़ में सबसे पहले खुलेगी रसोई

इस योजना के पहले चरण में मुख्यमंत्री राजे के अपने जिले झालावाड़ के अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, बारन, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, भरतपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड-झालरापाटन में सब्सिडाइज्ड खाना मिलेगा. ये खाना मजदूरों, रिक्शा एवं ऑटो चालकों, कर्मचारियों, छात्रों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.

राजस्थान में चुनाव को बचा बस दो साल

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को दो साल का ही वक्त बचा है. ऐसे में वसुंधरा राजे ने वही रास्ता अपनाया है, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने राज्य में अपनाया था. तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. अब उसी तर्ज पर वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत की है.

सीएम पर गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाती रही है कांग्रेस

राजस्थान में विपक्षी पार्टी कांग्रेस वसुंधरा राजे सरकार पर आरोप लगाती रही है कि गरीबों के लिए सरकार ने पर्याप्त कल्याणकारी योजनाएं शुरू नहीं की. वसुंधरा राजे सरकार पर कांग्रेस यह आरोप भी लगाती रही है कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय शुरू की गई योजनाओं और प्रोजेक्टों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके लिए कांग्रेस ने मुफ्त दवा योजना को खत्म किए जाने का भी हवाला दिया.

इस महीने की शुरुआत में वसुंधरा राजे ने सरकार को धार देने की कवायद में मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी शामिल किया है.

Tuesday, December 13, 2016

अपने स्मार्टफोन से 'तुरंत' हटा दें ये 4 ऐप्स, सरकार ने जारी की है चेतावनी

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय का कहना है कि अगर आप खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए. ये ऐप हैं टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप). इन्हें तुरंत डीलीट करने का फरमान जारी किया गया है.

दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं. गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं.

एचएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा


एचएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने
किया बड़ा खुलासा, दो जेबीटी टीचर
निकले मास्टर माइंड
मंगलवार को भिवानी एसआईटी ने
एचएसएससी पेपर लीकेज मामले में बड़ा
खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक अशोक
कुमार ने बताया कि दो जेबीटी टीचर
भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं, जबकि
इनका गिरोह शहर के करीबन एक दर्जन
स्कूलों में अपना नेटवर्क चला रहा था। इस
मामले में कई बड़ी मछलियां फंसने की भी
संभावनाएं जताई जा रही है।
भिवानी सीआईए कार्यालय में भिवानी
एसआईटी के हाथ लगी कामयाबी के बारे में
बताते हुए एसपी अशोक कुमार ने बताया
कि पुलिस ने भिवानी पब्लिक स्कूल के
अंदर ऑसर की को कैंडिडेट तक पहुंचाने वाले
अनिल पंघाल नामक युवक को गिरफतार
कर लिया है। अनिल ने ही जेमर इंचार्ज से
मिलकर फर्जी पास हासिल किया था
और अंदर पहुंचकर कैंडिडेट से पेपर का कोड
जाना था, इसके करीबन 40 मिनट बाद वह
फिर से परीक्षा केन्द्र के अंदर दाखिल हुआ
और कैंडिडेट को ऑसर की थमा कर वापस
आ गया। अनिल पंघाल फिलहाल रोहतक में
रह रहा है, जबकि वह मूल रूप से इंद्रा
कॉलोनी भिवानी का रहने वाला है।
जबकि उसका साथी वीरेन्द्र उर्फ गुडडू
जींद का रहने वाला है और वह दुर्जनपुर गांव
के सरकारी स्कूल में बतौर जेबीटी टीचर
तैनात है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये
लोग जेमर इंचार्ज से सेटिंग कर शहर के
करीबन दस से 11 नामी स्कूलों में बने सेंटरों
में दस से 15 उम्मीदवारों का पेपर ऑसर की के
जरिए करा रहे थे। प्रत्येक केंडिडेंट से करीबन
छह लाख रूपये में सौदा तय किया गया
था। जबकि कुछ पैसे एडवांस भी ले लेते थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख रूपये की
राशि भी बरामद की है। जबकि एसआईटी
अब अन्य पहलुओं पर भी अपनी जांच आगे बढ़ा
रही है।
अब तक हो चुके हैं तीन आरोपी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अनुसार
अब तक एचएसएससी लीक मामले में तीन
आरोपी गिरफतार हो चुके हैं, इनमें दो
जेबीटी टीचर व एक परीक्षार्थी नरेन्द्र
भी शामिल हैं। पुलिस अब यह भी पता
लगाने का प्रयास कर रही है कि इससे पहले
सम्पन्न हुई चार एचएसएससी की परीक्षाओं
में भी इस गिरोह ने कहीं अपना नेटवर्क तो
नहीं फैलाया था। इस मामले से जुड़े कई
नामों का खुलासा होना अभी बाकी हैं,
जबकि उन परीक्षार्थियों की भी तलाश
की जा रही है, जिन्होंने परीक्षा में पास
होने का ठेका इन लोगों को दिया था।
पेपर लीकेज गेम में जेमर इंचार्ज की भूमिका
भी संदेह के घेरे में
एचएसएससी पेपर लीकेज मामले में अब तक यह
बात सामने आई है कि परीक्षा केन्द्र में
मोबाइल जेमर लगाने वाले इंचार्ज की भी
इस गोरखधंधे में मिली भगत रही है।
क्योंकि उसके हिस्से भी प्रति केंडिडेट के
हिसाब से 60 हजार रूपये हिस्से आते थे,
जबकि केडिंडेट से छह लाख रूपये में सौदा तय
किया जाता था। परीक्षा केन्द्र में
फर्जी फलाइंग बनकर जाने वाला अनिल
पंघाल भी जेमबर इंचार्ज से फर्जी पास
हासिल कर अंदर घुसा था और अपना काम
बखूबी अंजाम दे गया था। मगर किस्मत ही
खराब थी कि बीपीएस स्कूल में परीक्षा
डयूटी में सतर्कता बरत रही मेडम ने पूरा खेल
ही बिगाड़कर एचएसएससी के बड़े स्कैंडल से
पर्दाफाश कर डाला।
एचएसएससी परीक्षा में धांधली ने
परीक्षा की पवित्रता पर भी उठाए कई
सवाल
शुरूआत से ही सरकार एचएसएससी की
परीक्षा को बाहरी हस्तक्षेप रहित सम्पन्न
कराने के लिए दावेकर रही थी औश्र इस
बार तो पुख्ता प्रबंधों की बात कही जा
रही थी, मगर सारे प्रबंधों को कच्चा
बताते हुए इन आरोपियों ने सरकारी तंत्र के
परीक्षा चक्रव्यूह को ही धवस्त कर डाला
और कई मुन्ना भाईयों के हाथों में पेपर की
मास्टर की थमा दी।

Monday, December 12, 2016

सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंको पर पर नजर रखने के लिए स्टिंग

नोटबंदी के बाद बैंकों के फर्जीवाड़े को लेकर मोदी सरकार लगातार सतर्क है. सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंको पर पर नजर रखने के लिए स्टिंग करवा रही है.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद सामने आ रही बैंकों की धांधली को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. फर्जीवाड़े की जांच के लिए विभिन्न बैंकों के तकरीबन 500 ब्रांचों का स्टिंग ऑपरेशन करवाया गया है

मोदी सरकार की तरफ से करवाए गए स्टिंग की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय तक पहुंच चुकी है. तकरीबन 400 सीडी में दर्ज रिपोर्ट में स्टाफ-पुलिस-दलाल और प्रभावशाली लोगों की सांठ-गांठ की बात सामने आयी है.

बैंकों के सीसीटीवी फुटेज भी सरकार ने मंगवाई है. फिलहाल बैंकों में हुई हर गड़बड़ी की जांच जारी है. जिन कर्मचारियों और अधिकारियों को दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

एसएससी पेपर की आंसर की मिलने का मामला

भिवानी
एसएससी पेपर की आंसर की मिलने का मामला
मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई
डीएसपी विजय देशवाल के नेतृत्व में एसआईटी गठन

महेंद्रगढ़
SBP के हेड कैशियर राजबीर को कोर्ट में किया गया पेश
राजबीर पर है करोड़ो रुपए के गबन का आरोप

पटौदी-पुलिस ने 3 लाख 16 हजार 500 रुपये किए बरामद,कैंटर चालक के कब्जे से 1000 और 500 के पुराने नोट किए बरामद,मामले की जांच में जुटी पुलिस

चेन्नई के थिएटर में राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में तीन की पिटाई, 7 पर केस दर्ज

एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने की कोई कार्यवाई नहीं :RBI

भारत सरकार ने 13 दिसंबर से PSU पेट्रोल पंपों पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल पर 0.75 फीसदी की छूट देने की घोषणा की-ANI

5 साल में बंद हो जाएगा 2000 का नोट, 500 का होगा सबसे बड़ा: RSS.

जूनियर वर्ल्ड कप पुरुष हॉकी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

Friday, December 9, 2016

राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से शुक्रवार को आरक्षण विधेयक-2015 को रद्द कर दिया है.

अगस्ता वेस्टलैंड केस : CBI ने  पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी, गौतम खेतान और संजीव त्यागी को गिरफ्तार किया।

₹ 10 मूल्य के 1 अरब नये प्लास्टिक के नए नोट छापेगी सरकार

नौसेना और कोस्ट गार्ड जहाज ने अंडमान के हैवलॉक आईलैंड से 425 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला हैः इंडियन नेवी (ANI)

CBI ने गैरकानूनी टेलिफोन एक्सचेंज मामले में पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन और बीएसएनएल के कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

जींद - मां-बेटी की जलकर हुई मौत का मामला,मामले की जानकारी लेने जुलाना पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन कमलेश पांचाल

सोनीपत- वर्दीधारी बदमाशों का आतंक जारी,बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 17 लाख रुपये,पुलिस की वर्दी में आए थे दोनों बदमाश

दुष्यंत चौटाला का SYL मुद्दे पर ज्ञान अधूरा,SYL पर बात करने से पहले बादल से मांगे पानी-देवीलाल बिश्नोई,कांग्रेस नेता

चंडीगढ़-15 वर्षीय गोल्फर आदिल बेदी ने जीता नॉर्थन इंडिया IGU ख़िताब, दिल्ली के मानव को 10 ओवर से किया पराजित

भिवानी- स्वास्थ्य विभाग नशे के अवैध कारोबार का किया भांडाफोड़,दादरी में नशे के सप्लायर को किया गिरफ्तार,कोरेक्स की 500 शीशियां बरामद

राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से शुक्रवार को आरक्षण विधेयक-2015 को रद्द कर दिया है.

जस्टिस मनीष भंडारी की अदालत में सुनाए गए इस फैसले के बाद अब गुर्जरों को एसबीसी के तहत 5 फीसदी आरक्षण नहीं दिया जाएगा. गुर्जरों को आरक्षण देने वाले आरक्षण विधेयक 2015 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 100 से ज्यादा पेज के इस फैसले में हाईकोर्ट ने आरक्षण विधेयक-2015 को रद्द कर दिया.गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने इस फैसले से गहरी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 'अब आर-पार की लड़ाई होगी'. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा है कि कि इस मामले में गुर्जर समाज को धोखा दिया गया है

Thursday, December 8, 2016

दिल्ली में गेस्ट टीचर की सैलरी 20 हजार से बढ़कर 32 हजार हुई।

दिल्ली में गेस्ट टीचर की सैलरी 20 हजार से बढ़कर 32 हजार हुई।

करनाल- ब्रह्मानंद चौक पर अंधाधुंध फायरिंग, टवेरा गाड़ी सवार बदमाशों ने की फायरिंग, फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार 2 लोगों की मौत, 3 घायल

मैं इलाहाबाद HC के फैसले का स्वागत करती हूं, तीन तलाक असंवैधानिक है और इसे खत्म होना ही चाहिए: जाकिया सोमन

महेन्द्रगढ
भालखी गांव के पास नहर में गिरी बोलेरो कार
नहर के पुल से टकराकर नहर में गिरी कार
कार सवार 2 बच्चों की मौत, एक गंभीर

दिल्ली- कैशलेस पेमेंट पर केंद्र सरकार ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपए तक के भुगतान पर सर्विस टैक्स न लगाने का लिया फैसला

नोटबंदी से जो पैसा सरकार के पास आया उससे किसानों की मदद का प्रयास होः सांसद दुष्यंत चौटाला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नै में 8 जगहों पर आयकर विभाग के छापे। छापेमारी में 90 करोड़ रुपये(70 करोड़ नये ) और 100 किलो सोना जब्त किया गया।

दिल्ली- प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण जेटली का ऐलान, NH टोल टैक्स कार्ड से टोल देने पर मिलेगी 10% की छूट, हर गांव को 2 POS मशीनें दी जाएंगी। ऑनलाइन इंश्योरेंस भुगतान पर 8-10% और ऑनलाइन जीवन बीमा पर 8% की मिलेगी छूट। कार्ड से रेल टिकट लेने पर 0.5 की मिलेगी छूट, 1 जनवरी से लागू होगी सुविधा। ऑनलाइन रेल टिकट पर मिलेगा 10 लाख का बीमा, मुंबई लोकल से छूट की शुरुआत।कार्ड से पेट्रोल-डीजल मिलेगा सस्ता, पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी 0.75 की छूट।नाबार्ड से ग्रामीण और सहकारी बैंकों में किसानों को जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है उन्हे रूपे किसान कार्ड दिया जाएगा।

Wednesday, December 7, 2016

जनता की राय में PM मोदी थे सबसे आगे....

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप टाइम्स के पर्सन ऑफ द इयर बने,

जनता की राय में PM मोदी थे सबसे आगे
हैदराबादः CBI ने 11 जगहों पर छापे मारकर करीब 17 लाख रुपए के नए नोट (2000 के नोट) जब्त किए, 4 लोग गिरफ्तार। जांच जारी है।

पाकिस्‍तानी एयरलाइंंस की फ्लाइट पीके-661 एबटाबाद के पास क्रैश, 47 यात्री थे सवार।PIA के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सिंगर जुनैद जमशेद भी थे सवार।

बैंक और ATM की कतार में मरने वालों के परिजन को दो-दो लाख देगी अखिलेश सरकार

गंगा ऐक्शन प्लान के ऊपर NGT ने यूपी जल निगम को लताड़ा, कहा 1975 से लेकर अभी तक कोई काम नहीं किया।

दिल्ली-  सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को दी इजाज़त, मुंबई और चेन्नई टेस्ट के लिए  कुल 1 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च करने की दी इजाज़त

इलाहाबाद HC ने पीएम मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की। कांग्रेस विधायक अजय राय ने दी थी याचिका।

आर्थिक मामलों के सचिव का बयान - 500 के ज्यादा नोट बाजार में आएंगे, 3 से 4 हफ्ते में ज्यादा नोट आएंगे।

'LG नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए मोदी को बेची अपनी आत्मा:केजरीवाल
[12/7, 19:29] ‪+91 98964 16996‬: ब्रिटिश पत्रिका टाइम ने साल 2016 के लिए टाइम पर्सन ऑफ द ईयर अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्‍ड ट्रंप को चुना है। नरेंद्र मोदी ऑनलाइन पोल में आगे थे, पर अंतत: पीछे रहे। मैगजीन ने यह खिताब देने का सिलसिला 1927 से शुरू किया और अब तक की सूची में भारत से केवल एक ही नाम शामिल है। वह नाम है मोहनदास करमचंद गांधी। वह 1930 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किए गए थे। उन्‍हें नमक आंदोलन और दांडी मार्च के लिए चुना गया था। बता दें कि टाइम मैग्‍जीन उस वर्ष दुनिया को सबसे ज्‍यादा प्रभावित करने वाली शख्‍सीयत को पर्सन ऑफ द ईयर चुनता है। चाहे उसने नकारात्‍मक रूप से ही दुनिया पर अपना असर क्‍यों न छोड़ा हो। यही वजह है कि 1930 में अगर शांति और अहिंसा के पुजारी महात्‍मा गांधी को चुना गया तो 1938 में अडॉल्‍फ हिटलर को इस खिताब से नवाजा गया। इस लिहाज से देखा जाए तो नरेंद्र मोदी को चुना जाना वैसे ही संभावित नहीं था। टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के लिए अब तक चुने गए लोगों की फेहरिस्‍त देखें तो वैश्विक स्‍तर पर प्रभुत्‍व जमाने वालों का ही दबदबा रहा है।

1927 में टाइम पत्रिका ने यह चलन शुरू किया था। तब इस खिताब का नाम ‘मैन ऑफ द ईयर’ हुआ करता था। उस वक्‍त कई लोगों को यह खिताब दिए जाने पर विवाद हुआ, मसलन हिटलर के बाद, 1939 और 1942 में जोसेफ स्‍टालिन, 1957 में निकिता खुर्चेस्‍कोव और अयातुल्‍लाह खोमेनी को 1979 में इस खिताब से नवाजे पर खासा विवाद हुआ था। हालांकि मैगजीन ने सफाई दी कि इन शख्सियतों ने विश्‍व पर जो प्रभाव छोड़ा, उसकी वजह से उन्‍हें खिताब दिया गया।

इंटरनेट के आने के बाद से टाइम मैगजीन हर साल अपने पाठकों के बीच सर्वे कराती है, जिसमें लोग अपने पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव करते हैं। ज्‍यादातर लोग इस सर्वे के विजेता को ही पर्सन ऑफ द ईयर मान लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव टाइम पत्रिका के संपादकों द्वारा किया जाता है।

Tuesday, December 6, 2016

देश विदेश

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो आज करेगा दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का प्रक्षेपण

इंडोनेशिया के आचे प्रांत में भूकंप से 18 लोगों की मौत की ख़बर, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

जयललिता के करीबी और सलाहकार चो रामास्वामी का निधन,  सांस लेने में तकलीफ की वजह से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हुए थे भर्ती ।पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए  दिया जा चुका है बी डी गोयनका पुरस्कार

सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलिब के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में भारी हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बंगले में चोरी, नरेंद्र मोदी से मिले तोहफे और मूर्तियां सहित कई कीमती सामान गायब।जांच जारी

कुरुक्षेत्र
नवंबर माह में लिंगानुपात में पहले स्थान पर पहुंची धर्मनगरी
नवंबर में जिले का लिंगानुपात 1042 दर्ज किया गया

अंडमान के हैवलॉक द्वीप पर भारी बारिश के चलते फंसे 800 पर्यटकों को नौसेना की मदद से निकालने की कोशिश जारी

Monday, December 5, 2016

5,000 से ऊपर कोई भी भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से

सरकारी विभागों द्वारा आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों को 5,000 से ऊपर कोई भी भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से ही होगाः वित्त मंत्रालय

दिल्ली-BCCI में सुधार का मामला,सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई,9 दिसंबर को होगी मामले में सुनवाई

पकिस्तान ने कहा - सरताज अजीज स्वर्ण मंदिर जाना चाहते थे, पर नहीं मिली इजाजत; भारत ने कहा- सुरक्षा वजहों से रोका गया

जयललिता का पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके निवास पोज गॉर्डन ले जाया गया।अंतिम संस्कार शाम चार बजे चेन्नै में MG मेमोरियल के पास होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

शादी समारोह में हथियार प्रयोग करने पर 6 महीने की जेल सजा और जुर्माना

जमीन की कमी की वजह से कानपुर में गंगा किनारे से नहीं हट सकतीं चमड़े की फैक्ट्रियांः NGT से यूपी सरकार

इस साल जनवरी से अभी तक देश में 100 से ज्यादा बाघों की मौतः राज्यसभा में केंद्र सरकार

IITs में 2000 से ज्यादा और NITs में 3000 से ज्यादा फैकल्टी के पद खालीः लोकसभा में केंद्र सरकार

चंडीगढ़- शादी समारोह में हथियार के इस्तेमाल पर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, शादी में हथियार ले जाने पर लगेगी धारा 144।।शादी समारोह में हथियार प्रयोग करने पर 6 महीने की जेल सजा और जुर्माना

रूस ने अपने देश में आईएस के चीफ रुस्तम को बड़ी ही खूंखार तरीके से मारा .. स्पेशल फ़ोर्स को खबर मिली की वो एक मकान में अपने दो बेगमो और आठ बच्चो के साथ छुपा है ... स्पेशल फ़ोर्स ने आठ रोबोट के द्वारा उस मकान में भयंकर गोलीबारी की .. सभी के सभी मारे गये .. जिसमे बच्चे भी थे ..
रूस की मीडिया से लेकर विरोधी दलों ने पुतिन को इस पर खूब बधाई दी है

उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगत मर्तोलिया को कांग्रेस के पूर्व विधायक हरीश धामी ने बुरी तरह पीटा । हरीश धामी ने अपने गनर के साथ मिलकर जगत मर्तोलिया की पिटाई उस समय की जब बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने जा रहे थे। घायल हुए जगत मर्तोलिया को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।

दिल्ली- दुष्यंत चौटाला ने पटियाला हाउस कोर्ट में जाट आरक्षण मामले में झूठा नाम शामिल करने को लेकर दायर की याचिका
जाट आंदोलन पर बनी प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट में आया था सांसद का नाम

बंसीलाल के कारण एसवाईएल का पानी नहीं पहुंचा हरियाणा में: अभय चौटाला

हरियाणा सरकार के सभी विभागों को पूरी तरह से कैशलेस किया जाएगा. सभी विभागों में PoS मशीनें लगाईं जायेंगी:  वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

जम्मू-कश्मीर के शोपियां से हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बिलाल शेख गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद

CBI के अंतरिम निदेशक के तौर पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका।प्रशांत भूषण ने दायर की PIL

टोल बूथ पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट, नैशनल हाईवेज के टोल पर 200 रुपए से ज्यादा की टोल फीस के लिए ही स्वीकार्य होंगे 500 के पुराने नोटः परिवहन मंत्रालय

कांग्रेस ने लगाया गडकरी की बेटी की शादी में करोड़ों खर्च करने का आरोप, कहा- सार्वजनिक करें ब्यौरा

जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु समेत देश भर में शोक की लहर है। सूबे में अम्मा समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर के नेताओं ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी।