रिलायंस जिओ के सक्सेस के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बहुत जल्द ही 4g मोबाइल मात्र 1000रूपये में लाने वाली है यह फ़ोन उनलोगों के लिए खास है जो महंगे 4g फ़ोन होने के कारण रिलायंस जिओ का इस्तेमाल नही कर पा रहे है| इसके आलावा फोन के साथ अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। यह फ़ोन VoLTE (वॉयस ऑवर एलटीई) तकनीक से भी लैस होगा,और खासतौर से उनलोगों को लुभाएगा जो फ़ोन का इस्तेमाल ज्यादातर कालिंग के लिए करते है |
भारत में 2जी फीचर फोन का बाजार अभी भी काफी बड़ा है। देश के लगभग 1 अरब मोबाइल फोन उपभोक्ताओं में से 65%लोग अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन करीब 3000 रुपए कीमत में मिल रहा है, जिस वजह से फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोग इसे नहीं खरीदना चाहेंगे। बता दें कि 5 सितंबर को अपनी सर्विस कमर्शियली शुरू करने के बाद रिलायंस जियो ने अब तक 2.5 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय कहा था कि उनका लक्ष्य कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर्स बनाने का है। यह टारगेट टेलिकॉम सेक्टर की अग्रणी कंपनी भारती एयरटेल के 26 करोड़ ग्राहकों का तकरीबन 38 फीसदी है।
1000 वाले इस स्मार्ट फोन के अंदर Spreadtrum 9820 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स होंगे | हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इस सस्ते 4जी फीचर फोन के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो सिमकार्ड को लांच करके पहले से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। इसके अलावा कंपनी 2,999 रुपए की शुरुआती कीमत में सस्ते 4जी VoLTE तकनीक से लैस लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन पहले से बेच रही है।रिलायंस जिओ के बाद यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगा रिलायंस का जिससे बाकि स्मार्टफ़ोन कम्पनियों के बाज़ार पर काफी फर्क पड़ेगा
Saturday, November 19, 2016
4g मोबाइल मात्र 1000रूपये म
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment