Saturday, November 19, 2016

हरयाणा में बिजली बिल जुर्माना माफी योजना

सीएम मनोहर लाल का बयान- कल से दो नई स्कीम शुरु होंगी, 'बिजली बिल जुर्माना माफी योजना' कल से होगी शुरू, 1482 करोड़ का जुर्माना माफ करेंगे।दो किलोवाट तक के कनेक्शन पर स्कीम लागू होगी, एकमुश्त राशि पर 5 फीसदी की छूट।दूसरी स्कीम का नाम 'स्वैच्छिक घोषणा 2016', 5 किलोवाट के खराब मीटर की सूचना दे सकते हैं, तीन दिन में खराब मीटर बदल दिए जाएंगे ।खुद सूचना देने पर मीटर को लेबोरेटरी जांच के लिए नहीं भेजा जाएगा, दोनों स्कीम 31 दिसंबर तक लागू होंगी ।24 तक पुराने नोटों से बिजली बिल भर सकते हैं, उदय स्कीम के तहत पॉवर यूटिलिटी का घाटा 35 हजार करोड़ है, सरकार ने 25 हजार करोड़ चुकाए हैं ।

चंडीगढ़-सीएम मनोहर लाल का बयान,कहा-SYL पर पीएम और राष्ट्रपति से मांगा गया समय,पीएम और राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी गई ।जल्द ही हमे समय मिलने की उम्मीद है,हमारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात

ऐसी ही खबरों के लिए कृपया पेज को like 👍 व शेयर  करें

No comments:

Post a Comment