Sunday, November 20, 2016

खुशखबरी । बैंको ब्याज दरों में होगी कटौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद पहली बड़ी खुशखबरी दी है। आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बैंक ब्याज दरों में कटौती करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय किसी को परेशान करने के लिए नहीं, युवाओं के लिए अच्छे भविष्य का निर्माण करने के लिए लिया है। मध्यम वर्ग कालाधन नहीं रखता,कुछ लोगों के कालेधन से देश बर्बाद हो रहा है, जिनके पैसे चिटफंड में लगे हैं वो सवाल कर रहे हैं। देश को काले धन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है, इसके लिए आप लोग जो त्याग कर रहे हैं वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नोटबंदी से कुछ लोगों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सारी जिंदगी ही तबाह हो जाएगी। मोदी ने कहा, '10 तारीख को बैंकों ने काम शुरू किया, अभी 20 तारीख हुई है और 5 लाख करोड़ से भी ज्यादा रकम बैंकों में जमा हो गई है।'

No comments:

Post a Comment