Friday, November 25, 2016

अब मल्टीप्लेक्स चेन INOX लीशर से भी डेबिट कार्ड के जरिए कैश

नोटबंदी के बाद लोगों को कैश के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर बिग बाजार के बाद अब मल्टीप्लेक्स चेन INOX लीशर से भी डेबिट कार्ड के जरिए कैश ले सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ समझौता किया है ताकि कैश निकालने में लोगों को आसानी हो सके। कंपनी के इस कदम से मल्टीप्लेक्स भी अब एटीएम की तरह काम करेंगे।
इस सेवा के जरिए कोई भी अपना डेबिट कार्ड स्वाइप कर अपना एटीएम पिन नंबर डालकर एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये निकाल सकता है। इस कैश विद्ड्रॉल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। यह सेवा INOX के 17 केंद्रों में उपलब्ध रहेगी जिसे बाद में अन्य 89 केंद्रों पर इस हफ्ते के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा।
कंपनी के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने बताया, 'हमें ऐसा लगता है कि हाल में सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले का भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्म असर पड़ेगा। हम सरकार की मदद कर देश की सेवा करना चाहते हैं इसलिए हमने यह कदम उठाया है। इस कदम से लोगों को वर्तमान में हो रही कैश की परेशानी से निपटने में मदद मिलेगी।' INOX लीशर के साथ किए गए समझौते के बारे में एसबीआई ने कहा, 'हमें INOX को इस समय सहायक बनाए जाने के कदम पर बेहद खुशी है। हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। INOX इस काम में हमारी मदद करेगा।'

No comments:

Post a Comment